paytm क्या है ? paytm में account कैसे खोले ? - Education tech

xxx story

paytm क्या है ? paytm में account कैसे खोले ?

Paytm वॉलेट क्या है इसे कैसे इस्तेमाल करे ? सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त करे ?

* paytm वॉलेट देश भर के सबसे बड़े वॉलेट में से एक है !
* देश भर में लगभग  8.5 करोड़ लोग paytm से पेमेंट लेते है !
* नोट बंदी के बाद paytm ने ' नियरबाय ' फीचर आरम्भ किया ! 
paytm एक ऐसा नाम है जो लगभग सभी के जुबान पर छाया हुआ है और प्रत्येक व्यक्ति के काम का भी साबित हो रहा है जहाँ देखो टीवी , विज्ञापन , अकबर या सोशल मिडिया चारो तरफ paytm की ही चर्चा है ! पिछले वर्ष नरेंद्र मोदी द्वारा 500 और 1000 रु के नोट बंद कर देने की वजह से लोग लम्बी लाइन से बचने के लिए paytm का प्रयोग करना शुरू कर दिए और आज भी कर रहे है और भविष्य में भी इसका प्रयोग होता रहेगा मोबाइल बिल रिचार्ज हो या बिल भुगतान ट्रैक्सी का भाड़ा हो  या फिर मेट्रो ट्रेन का कार्ड रिचार्ज हो सभी समस्यावो में आप की सहायता के लिए उपस्थित है ! काफी शॉप हो या मेडिकल शॉप हो इन सभी के प्रयोग के लिए paytm वैलेट का प्रयोग किया जाता है सीधी भाषा में यह कहा जाये की मोबाइल वॉलेट का यह वह युग है जो अर्थववस्था में सुधार के साथ एक कैशलेश सोसाइटी का निमार्ण कर रहा है 
    आज मै आप सभी को बताऊगां की paytm वॉलेट क्या है और इसका प्रयोग कैसे करते है !

paytm वॉलेट क्या है 

paytm वॉलेट एक सेमी 
 क्लोज्ड वॉलेट है , इससे कैश नहीं निकला जा सकता है paytm के शुरुवात के वक्त सिर्फ मोबाइल रिचार्ज , डी .टी .च् और बिल भुगतान कर सकते है और बाद में सर्विस और सामान के लिए अलग - अलग जगह पेमेंट भुगतान किया जा सकता है 

paytm के वॉलेट में बुकमाशा और माकेमेट्रिप कम्पनिया शामिल है इसके आलावा शॉपिंग , ट्रेवल, इंटेनमेंट और फ़ूड छेत्र से सम्बंधित कम्पनियो के साथ साझेदारी है 


मोबाइल वॉलेट क्या है ( सबसे लोकप्रिय मोबाइल वॉलेट कौन सा है )


paytm की कई सारी कैटेगरी है जैसे book on paytm , रिचार्ज और पे फॉर शॉप , ट्रैन टिकट , एलेक्ट्रोसिटी बिल, टुडे बाजार , D.T .H रिचार्ज समेत कई कैटेगरी मौजूद है paytm का अपना ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म है 
पिछले वर्ष नोट बंदी के बाद नीयरबाय फीचर लॉन्च किया गया जिसके जरिये आस - पास के paytm धारक दुकानदार जान पाएंगे इस फीचर से उन ग्राहकों को मदद मिलेगी जिनके पास नगदी की कमी है ! 
गौर करने की बात यह है की paytm आई .आर .सी .टी .सी पर बुकिंग स्पोर्ट करता है और इसके पास पेमेंट बैंक सेटप के लिए आर .बी .आई का लाइसेंस भी है !

paytm वॉलेट का इस्तेमाल कैसे करे 

paytm वॉलेट इस्तेमाल करना बहुत आसान है इसके लिए सबसे पहले आप को लॉगिन होना पड़ेगा इसके लिए आप को अपना नंबर और इ - मेल का वैरिफिकेशन करना पड़ेगा एक बार सफलतापूर्वक वारीफिकेशन और log-in होने के बाद आप  paytm के किसी भी सेवा का लाभ उठा सकेंगे  इसमें डेबिट कॉर्ड और क्रेडिट कॉर्ड की डिटेल्स स्टोर कर  सकते है इसके आलावा नेटबैंकिंग का भी लाभ ले सकते है ! paytm वॉलेट को क्रेडिट कॉर्ड , डेविट कॉर्ड ,  नेटबैंकिंग और आई .ऍम .पी .अस के जरिये रिचार्ज कर सकते है paytm वॉलेट में आप को पासबुक का फीचर मिलेगा जिसमे आप के सभी लेन देंन की जानकारी उपलबध होती है paytm वॉलेट में पासबुक , रेडिम वॉलेट , सेंड monny और रिकवेस्ट वॉलेट उपग्रेट चार फीचर उपलब्ध है paytm वॉलेट से किसी के मोबाइल नंबर और बैंक अकॉउंट के माधयम से पैसा भेज सकते है paytm से मेट्रो ट्रैन के टिकट के रिचार्ज आसानी कर सकते है दिल्ली और मुंबई के यात्री अब लाइन में लगे बिना टिकट बुक करा सकते है !paytm अपने स्मार्टफोन में download करने का बहुत ही आसान तरीका है अब तो सायद सबसे काम का भी aap है 

Mobile phone से paytm पर account बनाने का तरीका 

1-: मोबाइल से paytm बनाने के लिए सबसे पहले आपको paytm को install करना होगा यदि पहले से ही आप के मोबाइल में install है तो इसे install करने की कोई आवस्यकता नहीं है यदि आप के मोबाइल में यह उपस्थित नहीं तो आप को playstore में जाकर इसे install करना होगा !
2-: जब paytm को आप install कर ले तो उसके बाद home screen पर जाकर इसे tap करे 
3-: tap करने के बाद एक नया page खुलेगा जिसमे log in का option दिया होगा उस पर आप को tap कर देना है 

4-: log in पर tap करने के बाद एक नया page open होगा और उसमे आप को sign up का option दिखेगा और उस पर आप का tap कर देना है !
5-: Sign up पर tap करने के बाद आप को फॉर्म भरने के लिए एक नया page खुलेगा जिसमे आप को अपना मोबाइल नंबर ,e-mail ID और पॉसवर्ड भरना होगा यदि आप के पास e-mail ID नहीं है तो आप उसे खाली छोङ दे और उसके बाद इन सभी को भरने के बाद निचे एक Sign up का option दिखेगा उस पर आप को tap कर देना 

6-: जैसे ही आप sign up पर tap करेंगे आप का paytm account बनने लगेगा और उसके बाद आप के मोबाइल पर एक OTP आएगा उसे आप को भर कर done button पर tap कर दीजिये 
u

7-: Done Button पर tap करने के बाद paytm आप से कुछ समान्य जानकारी first name lost name, date of birth भरने को कहेगा इन सब को भरने के बाद आप को confirm button पर tap कर देना है 

8-: इसके बाद आप का paytm बन जायेगा !

No comments:

Powered by Blogger.